आजमगढ़। शहर में आये दिन लगे रहे जाम की समस्या को लेकर मंगलवार को प्रयास सामाजिक संगठन व अनिका एजुकेशनल हेल्थ एवं वेलफेयर ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को तीन सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। संगठनों ने शहर में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए सड़क पर डिवाइडर का निर्माण कराये जाने की मांग किया।
प्रयास सामाजिक संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहाकि शहर की सड़कों पर डिवाइडर न होने के कारण महिला अस्पताल, चौक, तकिया, पहाड़पुर, पुरानी सब्जी मंडी आदि जगहों पर आये दिन घंटां जाम लगा रहता है। जिससे लोगों को काफी परेशान होती है। उन्होने कहाकि शहर में निगरानी के लिए कई जगहों पर सीसी टीवी कैमरे लगाये गए है जो बंद पड़े है। सभी सीसी टीवी कैमरों को तत्काल चालू कराया जाय। राकेश पांडेय ने कहाकि जनपद के राजस्व अभिलेखों में सैकड़ों तालाब और पोखरी है जो जीर्णोद्धार की बांट जोह रहे है। उन्होने कहाकि सरकार पोखरों का जीर्णोंद्धार न होने से उन पर अवैध रूप से कब्जा हो रहा है। जिससे तालाब पोखरों का अस्तित्व खत्म होता जा रहा है। इस अवसर पर राधेश्याम तिवारी, बालेश्वर सिंह, रामकेश यादव, धर्मेन्द्र सैनी, राजीव कुमार शर्मा, हरिश्चन्द्र, इंजी. सुनील यादव आदि मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











