अकेले रहने वाले बुजुर्गो की सुरक्षा व उन्हे तुरन्त सहायता पहुँचाने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस योजना सवेरा चला रही है

ब्यूरो रिपोर्ट 

वरिष्ठ नागरिक का क्षेत्र में रहने वाले नागरिको के साथ नियमित मेल-मिलाप हो व उनकी व्यक्तिगत एवं सामुहिक समस्याओं को शुरूआती स्तर पर सहायता किया जा सके, जिसमें नागरिको के सुरक्षा का भाव बना रहे । उत्तर प्रदेश पुलिस योजना सवेरा चला रही है जिसका उद्देश्य अकेले रहने वाले बुजुर्गो की सुरक्षा व उन्हे तुरन्त सहायता पहुँचाना है जिसके तहत कोई भी बुजुर्ग 112 पर काल कर अपना पंजीकरण करा सकते है, इसके बाद अगर किसी बुजुर्ग को सुरक्षा सम्बन्धी कोई मदद की जरूरत होती है तो सम्बन्धित थाने की पुलिस या 112 की पीआरवी (वाहन) मौके पर पहुँच सहायता पहुँचाने का कार्य करती है । पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद आजमगढ मे अब तक 9,905 बुजुर्गो का सबेरा योजना में पंजीकरण किया जा चुका है । इसके लिए जिला व थाना स्तर पर वरिष्ठ नागरिक सेल का गठन किया गया है ।