मुख्यमंत्री ने युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
ब्यूरो रिपोर्ट
मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लोकभवन, लखनऊ से वर्चुअल माध्यम से युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 05 जनपदों में गोरखपुर, अलीगढ़, बांदा, गोंडा तथा सिद्धार्थनगर के युवक व महिला मंगल दलों के अध्यक्ष/मंत्री से बातचीत की गयी।
इसी क्रम में एनआईसी आजमगढ़ में आयुक्त आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी राजेश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के 10 युवक/महिला मंगल दलों के अध्यक्ष/मंत्री में अभिषेक राय अध्यक्ष व विशाल गोंड़ मंत्री किशुनदासपुर पल्हनी, शुभम अध्यक्ष व कृष्णा विश्वकर्मा मंत्री हुसैनगंज पल्हनी, आशीष मौर्या अध्यक्ष व विवके विश्वकर्मा मंत्री खरैला ठेकमा, प्रिया चैधरी अध्यक्ष व सीमा पासवान मंत्री चन्द्रभानपुर ठेकमा एवं स्वेच्छा तिवारी अध्यक्ष व शिल्पा राजभर मंत्री नदौली, रानी की सराय को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरित की गयी। खेल सामग्री में प्रत्येक दल को 04 वालीबाल, 02 वालीबाल नेट, 04 फुटबाल, 02 इन्फ्लेटर, 02 जोड़ा डिप्स स्टैण्ड व 01 स्किपिंग रोप वितरित की गयी।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने बताया कि प्रत्येक जनपद में युवक व महिला मंगल दलों को खेल सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है, प्रदेश में 67 हजार से अधिक युवक व महिला मंगल दल कार्यरत हैं, जिन्हें यह स्पोर्ट्स किट उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होने कहा कि प्रत्येक युवा राष्ट्र का प्रतीक है, एक युवक कल का नही, आज का नागरिक है। अगर उसका दृष्टिकोण सकारात्मक है तो अपनी ऊर्जा और सकारात्मक प्रतिभाग के माध्यम से आज ही उज्ज्वल भविष्य की नीवं रख देगा। उन्होने बताया कि प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान बनाया जायेगा। इसका उद्देश्य है कि बच्चे एक दूसरे को देखकर अभ्यास करना सीखें।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि युवक एवं महिला मंगल दल साक्षरता अभियान में बड़ा योगदान दे सकते हैं। सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिए गोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं। गाॅवों में होने वाले विवादों का पटाक्षेप करने में अपनी भूमिका निभा सकते हैं।
इस अवसर पर आयुक्त आजमगढ़ मण्डल आजमगढ़ विजय विश्वास पंत ने जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के युवक एवं महिला मंगल दलों को शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार एवं उनके क्रियान्वयन में सहयोग, स्वच्छता कार्यक्रम, सामुदायिक वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण, खेलकूद व योग का आयोजन एवं उनमें सहभागिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, रक्तदान, आपदा प्रबन्धन, श्रमदान, स्वास्थ्य जागरूकता-टीककरण अभियान, परिवार नियोजन व अन्य स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रमों में सहयोग तथा जल संरक्षण, जैविक खेती का प्रचार-प्रसार, अल्प बचत, सम्पूर्ण साक्षरता आदि कार्यक्रमों में प्रतिभाग करायें।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित युवक/महिला मंगल दलों के लाभार्थीगण उपस्थित रहे।