TV20 NEWS*||*AZAMGARH,तरवाँ थाना पुलिस ने चोरी के आरोपी को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया
दिनांक 28.11.2024 को वादी कृष्णा जयसवाल पुत्र शिव प्रसाद जयसवाल ग्राम सिंहपुर चकिया बाजार थाना तरवाँ जिला आजमगढ़ द्वारा थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया कि कल दिनांक 27.11.2024 की रात्रि लगभग 01.00 बजे वादी के किराना स्टोर की दुकान का ताला तोडकर 01. अमर उर्फ दीपक चौहान पुत्र इन्द्रजीत चौहान नि0 ग्राम सिहपुर सरैया थाना तरवां जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष 02. एक बालअपचारी द्वारा एक कुन्तल 50 किलो गेहू व 1 किलो सरसो तेल 5 बोतल व रीफाइन एक किलो वाला 5 बोतल व लाइफ वाय साबून 10 पीस व आवला तेल 5 पीस व अन्य समान तथा नगद रुपया लगभग 20 हजार रुपये चोरी कर लिया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 330/24 धारा 305, 331(4) बी0एन0एस बनाम 02 नफर अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी की विवरणः-
आज दिनाक 30.11.24 को उ0नि0 रतन कुमार सिंह मय हमराह द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभियुक्त अमर उर्फ दीपक चौहान पुत्र इन्द्रजीत चौहान नि0 ग्राम सिहपुर सरैया थाना तरवां जनपद आजमगढ़ उम्र 19 वर्ष को दर्रोपुर मोड़ से समय करीब 20.45 बजे एक अदद तमंचा 0.315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 0.315 बोर व 500 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
आपराधिक इतिहासः-
01. मु0अ0सं0 330/24 धारा 305, 331(4) बी0एन0एस व बढोत्तरी धारा 317(2) बी0एन0एस0 थाना तरवां आजमगढ़
02. मु0अ0सं0 333/24 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना तरवां आजमगढ़